Kejriwal tweet sorry for Mistakes

दिल्ली के MCD चुनाव खत्म होने के तीन दिन बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने चुनाव में ख़राब प्रदर्शन के लिए मांगी माफ़ी और कहा कि हमसे गलतियाँ हुई है और उन गलतियों को सुधरेंगे भी हम ही | आज सुबह शनिवार को केजरीवाल ट्विटर के जरिये माफ़ी नामा मिला जिसमे उन्होंने कहा की मैंने अपने सभी वोलेंटियर और पार्टी के सभी मेम्बर्स से बात की हैं वास्तविकता यह हैं कि हमारे से गलतियां हुई हैं और हमें इस पर आत्मचिंतन करने की आवश्यकता हैं | वही दूसरी ओर दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा की केजरीवाल ने माफ़ी मांगने में देरी कर दी हैं |
बता दे की पहले मनोज तिवारी दिल्ली में आम आदिम पार्टी को शिखाशत देने के बाद केजरीवाल से उनका इस्तीफा मांग रहे थे | आम तौर पर केजरीवाल विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते देखे जाते हैं और बाद में आरोप सिद्ध नहीं कर पाते | लेकिन अब केजरीवाल को पंजाब और गोवा के बाद दिल्ली में मिली हार ने माफ़ी मांगना भी शिखा दिया है |
यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इस माफ़ी का असर कितने दिन रहेगा | क्या केजरीवाल अभी भी वही गलतियों को दोरायेंगे या फिर इस बार वो सच में कुछ अच्छा करके दिखाएंगे | वैसे केजरीवाल ने दिल्ली के लिए कई कड़े कदम उढ़ाये है लेकिन उससे दिल्ली या उनसे जुड़े लोगो को बस नुकसान ही हुआ है | ओर जबसे गोवा ओर पंजाब के चुनाव में उन्होंने ज्यादा ही रूचि दिखाई है तबसे तो दिल्ली के लोगो ने उनको पूरी तरह से नाउम्मीदवार कर दिया है | तभी आम आदमी पार्टी कि इतनी बुरी तरह हार का परिणाम लोगो ने दिया है | अब जल्द ही अगर केजरीवाल ने इस गलती से कुछ नहीं शिखा तो बहुत जल्द उनको हर जगह से अपने आपको माफ़ी ही मांगते दिखना पड़ेगा |
In the last 2 days …. pic.twitter.com/0quqxJtNAt
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 29, 2017